विक्रमादित्य (1531-1536 ई.)
संरक्षिका = हाडी रानी कर्मावती
बहादुरशाह (गुजरात) का आक्रमण (1534 ई )
कर्मावती - हुमायूं राखी प्रकरण
चित्तौड़ का दूसरा साका (1534-35 ई.)
केसरिया - बाघसिंह ( देवलिया)
जौहर - रानी कर्मावती के नेतृत्व में
विक्रमादित्य व उदयसिंह देवलिया भेज दिए गए।
नोट - पृथ्वीराज के अनौरस पुत्र बनवीर ने विक्रमादित्य
(1536) की हत्या कर दी ।
नोट - पन्ना धाय ने अपने पुत्र चन्दन का बलिदान देकर
बनवीर से उदयसिंह की रक्षा की ।
[ कुंभलगढ़]
नोट -1540 ई. में उदयसिंह ने बनवीर को मेवाड़ से
निष्कासित कर दिया।


